पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग जाम करने पर 150 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के दो लोगों के अपहरण और हत्या के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग जाम करने पर पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों का जाम
राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों का जाम


गुरुग्राम: राजस्थान के दो लोगों के अपहरण और हत्या के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग जाम करने पर पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 (दंगे), 149 (गैरकानूनी सभा) और 283 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8 बी के तहत मानेसर थाने में मंगलवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मानेसर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक की शिकायत के मुताबिक, मंगलवार को करीब 150 लोगों ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग जाम कर दिया था, जिससे बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंस गए और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उन्होंने अपनी शिकायत में चार आरोपियों को नामजद किया है जिनकी पहचान अरुण यादव, उमेद यादव, मोनू यादव और कैलाश यादव के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Clash in Jodhpur: आखिर क्यों हुआ जोधपुर में ईद पर पथराव, नमाज के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, जानिये पूरा मामला

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार