राजस्थान: भीलवाड़ा में बवाल, प्रदर्शन कर रहे सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज
राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रदर्शन कर रहे सब्जी उत्पादक किसान और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: जनपद में कलेक्ट्रेट के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सब्जी उत्पादक किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने अपनी सब्जियां कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर फैंककर नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझ़ाकर मामला शांत किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भीलवाड़ा शहर के अजमेर चौराहा पुलिया के पास लग रही अस्थाई सब्जी मंडी में आए दिन अतिक्रमण होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीर परेशान हैं।
प्रशासन ने बुधवार को यहां से सब्जी मंडी हटाकर कृषि मंडी प्रांगण में सब्जी मंडी लगाने के निर्देश दिए लेकिन सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियों से भरी गाड़ियां लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों ने अपनी मांग रखी कि हम वर्षों से यहां अपने खेत से सब्जी लाकर खुदरा विक्रेताओ को बेच रहे हैं। ऐसे में हमारे को यहीं पर हॉलसेल सब्जी बेचने के लिए निश्चित समय दिया जाए। जिससे के आमजन को भी सस्ती सब्जी मिल सके।
लेकिन प्रशासन ने लगातार जाम से परेशान इन सब्जी विक्रेताओं व सब्जी उत्पादक किसानों को कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही सब्जी बेचने का आव्हान किया। जहा आज कलेक्ट्रेट पर सब्जी विक्रेता किसानों के प्रदर्शन के दौरान सब्जी उत्पादक किसानों व पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठियां भांजते हुए कलेक्ट्रेट से दूर किया। इस दौरान आवेश में आकर किसानों ने भी सब्जी से भरी गाड़ियों से सब्जी कलेक्ट्रेट गेट पर ही फेंक कर प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मामले को लेकर भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आईएएस अधिकारी आव्हाद निवृति सोमनाथ ने कहा कि सब्जी मंडी में जाम की स्थिति रहती है जिसके कारण आमजन परेशान है । हम इनको दूसरी लोकेशन पर स्थापित करना चाह रहे हैं। आज लोकल सब्जि विक्रेताओं व सब्जी उत्पादक किसानों के बीच अनबन हो गई वह कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।
जहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सब्जी बेचने के लिए निश्चित समय की मांग की है। जिससे वह अपने सब्जियो को बेच सकेगें। इस पर विचार विमर्श करके जल्द समाधान करेगें।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ाः खनन माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, भाजपा नेता को मारी थी गोली; जानिये पूरा मामला
पुलिस के बीच लाठी चार्ज के सवाल पर कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर जो हल्का बल प्रयोग किया है और कुछ किसान नीचे गिर गए थे लेकिन यह लोकतंत्र है इनको भी अपनी बात रखने का हक है और हम किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे।