Rajasthan DA Hike: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,बढ़ा 4% DA, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह भत्ता अब चार प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/10/31/rajasthan-da-hike-good-news-for-rajasthan-government-employees-da-increased-by-4-election-commission-approved/6540b952441af.jpg)
जयपुर: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह भत्ता अब चार प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने लिखा,‘‘ 'त्योहार पर उपहार!' यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे चार प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। इस कदम से आठ लाख से अधिक कर्मचारी व चार लाख से अधिक पेंशन भोगी लाभान्वित होंगे।’’
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को लेकर किया ये बड़ा दावा, जानिये क्या कहा
राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है।