राजस्थान : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लगने से चालक और परिचालक की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में एक ट्रक के चालक और परिचालक की जल कर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो ट्रकों में भिड़ंत
दो ट्रकों में भिड़ंत


जयपुर:  राजस्थान के सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में एक ट्रक के चालक और परिचालक की जल कर मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सिरोही कांडला राष्ट्रीय राजमार्ग 168 पर मीरपुर सरहद के पास रविवार देर रात दो बजे पत्थर से भरे ट्रक की कोयले से भरे ट्रक के साथ आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident In Rajasthan: दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक में आग लग गई जिससे कोयले से भरे ट्रक के चालक भरतपुर निवासी इरफान मोहम्मद और परिचालक इरशाद की जल कर मौत हो गई। पत्थर से भरे ट्रक के चालक और परिचालक फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पत्थर से भरे ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Jaipur: रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, 20 घायल

 










संबंधित समाचार