Rajasthan Election: राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को, जानिए पूरी रिपोर्ट
राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा।
विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान से राज्यसभा के लिए सदस्य कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेंद्र सिंह का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इस साल राज्यसभा से होंगे 68 सदस्य सेवानिवृत्त
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा की 55 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारइसके अलावा, एक खाली सीट पर चुनाव होना है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी की 10 सीटों समेत 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा चुनाव: विदेश मंत्री जयशंकर ने SC में दाखिल की कैविएट अर्जी
राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीट हैं। इनमें इस समय कांग्रेस के छह तथा भाजपा के तीन सदस्य हैं और एक सीट खाली है। राज्य विधानसभा में इस समय सत्तारूढ़ भाजपा के 115 और कांग्रेस के 70 विधायक हैं।