Road Accident: यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत, 17 घायल, मौके पर चीख पुकार

डीएन ब्यूरो

नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस


जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हरी मां टोल नाके के पास भदाणा फांटा गांव में एक निजी बस और ट्रेलर की भिड़ंत में बस में सवार मांगीलाल वाल्मिकी (40), रमजान मुसलमान (22), मोहम्मद हुसैन (41), सहदेव लुहार (25) की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत तीन की मौत, एक दर्जन घायल

उन्होंने बताया कि निजी बस मोजा डे से नागौर की तरफ जा रही थी वहीं ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहा था।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, चौथा घायल










संबंधित समाचार