राजस्थान : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, 20 लोग गिरफ्तार
राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी के मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी के मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार को मारपीट और हिंसा की कोई ताजा घटना सामने नहीं आयी और पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल है। बाडी में एतियातन 165 अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: गोलीबारी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं पुलिस अधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर लोगो के साथ बैठक की है और लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की। वहीं जिले के सभी अधिकारियों और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर शांति के लिए लोगो में जागरूकता लाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि पंजीपुरा गांव में सोमवार को दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट, पथराव और गोलीबारी की घटना में नौ लोग घायल हो गये थे। पांच लोगो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मारपीट मामले में 14 लोगो को सीआरपीसी की धारा 151 (शांति भंग) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वहीं गोलीबारी के मामले में छह लोगो को मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी जसवंत सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी गिरिराज सिंह मलिंगा ने भी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।