Train Accident: राजस्थान के जैसलमेर में कार्गो ट्रेन हुई दुर्घटना का शिकार, पटरी से उतरे 15 डिब्बे, कई ट्रेनें निरस्त

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जैसलमेर में एक रेल हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण जैसलमेर-जोधपुर के बीच रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

हादसे के कारण कई ट्रेनें निरस्त (फाइल फोटो)
हादसे के कारण कई ट्रेनें निरस्त (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मंगलवार सुबह राजस्थान के जैसलमेर में एक रेल हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। हादसे के कारण जैसलमेर-जोधपुर के बीच रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। रेलवे ने इस रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने मौके के लिये क्यूआरटी वैन रवाना कर दी है। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर रूट को क्लीयर कराने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Goods Train Derails: बंगाल में लूप लाइन में गई ट्रेन, दो मालगाड़ियों की भिड़ंत, आठ डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये पूरा अपडेट

हादसे का शिकार बनी मालगाड़ी जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई थी। मालगाड़ी के 15 डिब्बे मंगलवार सुबह थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। 

बताया जाता है कि इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रूट को क्लीयर कराने का काम जारी है। इसके साथ ही रेलवे हादसों के कारणों की जांच में भी जुट गया है। फिलहाल कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
 

यह भी पढ़ें | Train Accident: राजस्थान में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित, देखिये रद्द हुईं ट्रेनों की सूची










संबंधित समाचार