Rajasthan: लोकसभा चुनाव के चुनाव से पहले भीलवाड़ा मे अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद की है। विभाग आरोपी से पुछताछ कर रही है जिसमें ओर भी खुलासे हो सकते है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: तहसील के बाबू और चपरासी रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणि जौहरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब पर विभाग सतर्क है। इसके तहत जिले के बिजौलियां आबकारी दस्ते ने एक मकान पर छापा मारा। जहां से 93 पव्वे अवैध शराब के साथ ही 18 हजार 545 विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन व मोनोपेक भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: विकास अधिकारी की SSO ID को हैक कर 13 लाख का गबन, अब हुआ ये अंजाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मकान मालिक ज्ञान सिंह टांक को गिरफ्तार कर लिया गया। जौहरी ने यह भी कहा कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है कि वह इन विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन व मोनोपेक से शराब बनाकर कहां-कहां पर सप्लाई करता था। 










संबंधित समाचार