राजस्थान: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूसों ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिये जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों ने अब तक कू पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। पढिये, पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जयपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिये जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में राजस्थान एटीएस के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि आरोपी आइएसआइ को भारतीय सैनिकों की गतिविधियां, सैन्य टुकडियों में सैनिकों की संख्या, गोला-बारूद के फोटो, युद्धाभ्यास संबंधी कई अहम जानाकरियां भेजते हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वड) द्वारा झुंझुनूं जिले के किसारी गांव निवासी विकास कमार और बीकानेर जिले के अजीतमाना गांव निवासी चिमनलाल नायक को आईएसआई के लिये जासूसी करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था। जिन्हें कड़ी पूछताछ के बाद अगले दिन विशेष कोर्ट में भी पेश किया गया। अदालत ने जांच टीम की अपील के बाद दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

राजस्थान एटीएस द्वारा दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों के पास से आईएसआई से हुई गोपनीय बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी बरामद की गई है। आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है वह आईएसआई को अब तक क्या-क्या जानकारी दे चुके हैं और उनके संपर्क किन-किन लोगों से हैं। इसके अलावा अन्य कई महत्वूर्ण बिंदुओं को लेकर भी पूछताछ जारी है। 

माना जा रहा है कि दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकतीं हैं। आरोपी भारतीय सेना के साथ ही यहां तैनात बीएसएफ व स्थानीय पुलिस के बारे में भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को जानकारी भेजते थे।  

यह भी पढ़ें | Loc पर तनावः पुंछ में लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान, एक भारतीय जवान शहीद










संबंधित समाचार