Rajasthan : उदयपुर में 2.38 करोड़ रुपए का लूटा माल बरामद, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में 2.38 करोड़ रुपये कीमत के कपड़ों से भरा ट्रक लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा माल और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

2.38 करोड़ रुपए का लूटा माल बरामद, दो गिरफ्तार
2.38 करोड़ रुपए का लूटा माल बरामद, दो गिरफ्तार


जयपुर:  राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में 2.38 करोड़ रुपये कीमत के कपड़ों से भरा ट्रक लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा माल और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि खाण्डी ओबरी टोल प्लाजा के पास बाईक सवारों ने बृहस्पतिवार शाम को 2.38 करोड़ रुपये कीमत के कपड़ों से भरा ट्रक लूट कर फरार हो गये।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक्सपोर्ट कार्गो करियर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के ट्रक चालक काला बागोडिया की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार बुधवार रात को कंपनी के आर्डर का एक्सपोर्ट कपड़ा का कंटेनर ट्रक में लेकर वह खलासी के साथ नोएडा से द्रोणागिरी मुंबई जाने के लिए निकला था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम टोल नाके से थोड़ा पहले बाइक सवार दो लोगो ने बाइक ट्रक के आगे लगाकर लाठी से धमका कर उन्हें ट्रक से नीचे उतार ट्रक लूट कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | सड़कों पर नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने इस संबंध में आरोपी अशोक मीणा और विकेश मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एक सुनसान इलाके में खड़े कंटेनर के साथ सील अवस्था में एक्सपोर्ट कपड़ा बरामद कर लिया और इस्तेमाल बाइक को भी बरामद किया गया है।










संबंधित समाचार