राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत और कई घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सीकर में एक बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीकर में निजी बस पुलिया से टकराई
सीकर में निजी बस पुलिया से टकराई


सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। धनतेरस के अवसर पर एक बस फ्लाईओवर की विंग दीवार से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 36 से अधिक यात्री घायल हो गए। 

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हादसा दोपहर 2 बजे उस समय हुआ। यह बस सालासार से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। इस दौरान अनकंट्रोल बस पुलिया से टकरा गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस का एक साइड हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें | राजस्थान चुनाव में होगा घमासान, तीन माह में बने 9 नये राजनीतिक दल

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा- 'सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति।'

घायलों को चल रहा है इलाज 

यह भी पढ़ें | राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे

वहीं इस हादसे को लेकर आईजी सत्येन्द्र चौधरी ने कहा, ''जो लोग घायल हैं उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। हादसे के पीछे का कारण जांच की जा रही है।''

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार