Rajasthan News: राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले में ट्रक पलटने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक के बाइक पर पलट जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

धौलपुर : धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक के बाइक पर पलट जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा शहर के बाड़ी रोड इलाके में हुआ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि भोगीराम नगर कॉलोनी निवासी दो युवक अरविंद (19) और विजय उर्फ करूआ (22) बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान बाड़ी से धौलपुर की ओर तेज गति से आ रहा, सामान से लदा अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई तथा बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: हिमाचल में कार खाई में गिरी, दो की मौत
उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से दोनों युवकों को ट्रक के नीचे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल विजय को जयपुर के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसने भी दम छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में कोतवाली में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।