राजस्थान: बारां में एक व्यक्ति पर डंडे से हमला, कई पर मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में बारां नगर परिषद कार्यालय के सामने 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारां में एक व्यक्ति पर डंडे से हमला, कई पर मामला दर्ज
बारां में एक व्यक्ति पर डंडे से हमला, कई पर मामला दर्ज


कोटा: राजस्थान में बारां नगर परिषद कार्यालय के सामने 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर सामने आये एक वीडियो के अनुसार रविवार को शहर के प्रताप चौक पर करीब सात-आठ लोगों ने कथित रूप से व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते अनिरूद्ध नागर उर्फ जस्सू के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें | Crime News: पति से लड़ाई के बाद कलयुगी मां ने दो महीने के बेटे कुएं में फेंका, जानें पूरा मामला

यह वीडियो 44 सेंकेंड का है, जिसमें नजर आ रहा है कि नागर पिटने के बाद बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। इस क्लिप से यह भी संकेत मिलता है कि नागर को भी इस हमले का अंदेशा था क्योंकि उसने भी हाथ में डंडा ले रखा है और हमला करने की मुद्रा में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद नागर के धाकड़ समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: बारां में साढ़े छह किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि इस हमले की वजह नागर और हमलावरों के बीच विवाद है और हमलावर उसके पड़ोसी ही थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार