अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस बड़ी कार्रवाई, तीन जिलो से गिरफ्तार हुए 2,051 अपराधी

डीएन ब्यूरो

अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने रविवार को जयपुर और कोटा रेंज तथा चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस बड़ी कार्रवाई
अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस बड़ी कार्रवाई


जयपुर: अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने रविवार को जयपुर और कोटा रेंज तथा चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की देखरेख में चलाए गए इस अभियान में करीब 8,000 पुलिसकर्मी लगे थे।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर और कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने नियंत्रण कक्ष से संचालन की निगरानी की जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर थे।

पुलिस ने बताया कि जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी व दौसा में 988 अपराधियों को पकड़ा गया। इनके पास से चार देशी रिवाल्वर, दो पिस्तौल, दो कारतूस व तीन चाकू बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें | जयपुर सीरियल बम विस्फोट की जांच में लापरवाही बरतने वालों को मिली ये चेतावनी, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा रेंज के अंतर्गत आने वाले कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में 984 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से चार पिस्तौल, चार कारतूस, दो ग्राम स्मैक सहित अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

बीकानेर रेंज के चूरू जिले में भी कार्रवाई की गई है।










संबंधित समाचार