राजस्थान: अब केवल आर-पार, सचिन पायलट की खुली बगावत के बाद अशोक गहलोत का ये है अगला कदम
राजस्थान में उठा सियासी तूफान अब अपने चरम पर पहुंच गया है। सचिन पायलट के बगावती तैवर जारी हैं। सीएम अशोक गहलोत थोड़ी देर में बैठक करने वाले हैं। जानिये, हर ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्ली: राजस्थान में उठा सियासी तूफान अब अपने चरम पर पहुंच गया है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों के कारण राजस्थान प्रदेश कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार पर संकट बढता जा रहा है। इस सियायी ड्रामें में तबसे और भी ट्विस्ट और आ गया है, जबसे सचिन पायलट ने यह दावा किया है कि उनके पास लगभग 30 विधायक हैं और सभी उनके साथ जयपुर से बाहर हैं।
राजस्थान सरकार पर छाये संकट के बादलों के बीच अबसे थोड़ी देर बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है।
Jaipur: A meeting of Congress Legislative Party scheduled to be held at Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot's residence today. pic.twitter.com/0CaA0nyT5h
— ANI (@ANI) July 13, 2020
सचिन पायलट यह बात पहले ही कर चुके हैं कि अशोक गहलौत की सरकार संकट में है। सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जी-जान से जुटे हुए हैं और वे अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों को इकट्ठा कर रहे हैं। अबसे थोड़ी देर बाद जयपुर में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी। जिसके बाद इस सियासी रण की तस्वीर पूरी तरह साफ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
अशोक गहलोत बोले- डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद सरकार गिराने की डील कर रहे थे
I've tried to speak to him (Sachin Pilot)& have also sent messages to him but he hasn't replied yet. He isn't above the party.The party is ready to listen to him but no indiscipline will be tolerated. I'm hoping he'll turn up for the meeting: Rajasthan Congress in-charge A Pandey
— ANI (@ANI) July 13, 2020
हालांकि, इस बीच कांग्रेस के विधायक महेन्द्र चौधरी ने दावा किया कि उनके सभी विधायक सीएम अशोक गहलौत के साथ है और सभी पार्टी की गोने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने लक्ष्यों में सफल नहीं हो सकेगी।
BJP will not be successful in its attempts to topple Congress govt in Rajasthan. All our Congress MLAs & our alliance MLAs are with Chief Minister Ashok Gehlot; all of them will be attending the meeting of Congress Legislative Party today: Congress MLA Mahender Chaudhary. pic.twitter.com/RrjD6f9Pvv
— ANI (@ANI) July 13, 2020
थोड़ी देर में होने वाली बैठक के लिये कांग्रेस ने विप भी जारी किया है। इसमें सभी विधायकों को सुबह 10.30 बजे सीएम अशोक गहलोत के निवास पर पहुंचने को भी कहा गया है। लेकिन बताया जाता है कि इसके बावजूद भी सचिन पायलट पार्टी की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। सचिन के पार्टी बैठक में शामिल न होने से कांग्रेस का अंतर्कलह भी खुलकर सामने आ सकता है, जो गहलौत सरकार को और ज्यादा संकट में डाल सकती है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
Rajasthan political crisis: Congress issues whip to all MLAs mandating their presence during legislature party meeting to be convened at 10.30 am by Chief Minister Ashok Gehlot at his official residence in Jaipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2020
गहलौत सरकरा पर गहराते संकट के बीच कल कल देर शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश पांडे ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान में सत्ता पलट की अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने आज सुबह 10 से 11 के बीच होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है।
पांडे ने साफ किया है कि अगर किसी विधायक ने व्हिप का उल्लंघन किया तो उस पर अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बताया जा रहा है कि इस चेतावनी के बाद भी सचिन पायलट समेत उनके खेमे के कुछ विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।