Rajasthan: भाजपा MLA पर शादी का झांसा देकर महिला से रेप का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म
राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है। एक महिला ने भाजपा के विधायक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानिये पूरा केस
उदयपुर: राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के खिलाफ बड़ी खबर आ रही है। भाजपा विधायक प्रताप लाल भील के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप कने का बड़ा आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह को दुष्कर्म की लिखित शिकायत दी। महिला का आरोप है कि विधायक शादी का झांसा देकर उससे पिछले तीन-चार सालों से दुष्कर्म करता रहा लेकिन अब वह शादी से साफ मुकर गया, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया।
उदयपुर के एसपी डा. राजीव पचार ने कहा मामले की जांच को सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले में पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा चुका है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।
A woman alleged yesterday that a man named 'Pratap Gameti' raped her under the guise of marriage. The preliminary medical examination has been done. Since the accused is currently an MLA (BJP), we've handed over the case to CID Crime Branch: Rajeev Pachar, SP, Udaipur, Rajasthan pic.twitter.com/EeEQcuQMqU
यह भी पढ़ें | Crime News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पहले बलात्कार किया फिर जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला
— ANI (@ANI) February 5, 2021
भाजपा विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला मूल रुप से मध्य प्रदेश के नीमच क्षत्र की रहने वाली है। महिला का कहना है कि विधायक से तीन-चार साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। शादी के नाम पर विधायक प्रतापलाल भील ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने कहा कि जब कभी भी वह विधायक से शादी के बारे में बात करती तो वह अक्सर बहाना बना देता। लेकिन अब उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी विधायक प्रताप लाल भील उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। प्रताप भील गोगुंदा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। वह इससे पहले कई बार सरपंच रह चुके हैं। वहीं, विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पड़ोसी ने सात साल की बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार, जानें पूरा मामला
उदयपुर के एसपी राजीव पचार ने बताया कि महिला ने गुरुवार को शिकायत करवाई थी। लेकिन मामला विधायक के खिलाफ होने की वजह से जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विधायक का फोन ऑफ आ रहा है, वहीं वह अपने घर पर भी नहीं मिले हैं। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।