राष्ट्रपति चुनाव: उम्मीदवारों के नाम के लिए राजनाथ-नायडू ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

 राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी और वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख पास है ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां परवान चढ़ रही हैं। इसी बाबत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से बनाई गई कमेटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को उनके आवास पर मुलाकात की।

वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचे आवास

सोनिया गांधी और बीजेपी नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे। बता दें कि केंद्र सरकार चाहती है कि नए राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हो और कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात इन्हीं कोशिशों के तहत थी। बीजेपी नेता इसके बाद सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें | रामनाथ कोविंद को साफा पहनाकर दी पीएम मोदी ने बधाई

गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता

गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा

कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा बीजेपी नेताओं ने किसी का नाम नहीं लिया। बल्कि उन्होंने हमसे ही नाम पूछा। वे हमारे सहयोग के लिए आए थे, लेकिन सवाल है कि अगर आप राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम नहीं जानते तो सहमति किस बात पर बने।

यह भी पढ़ें | बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक, आज होगा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान










संबंधित समाचार