Rajya Sabha Election: कर्नाटक में अजय माकन समेत कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्य सभा चुनाव जीते
कर्नाटक की चार राज्य सभा सीटों के लिये हुए चुनाव में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कर्नाटक की चार राज्य सभा सीटों के लिये हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गये है। चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। दिल्ली से कर्नाटक भेजे गये कांग्रेस नेता अजय माकन भी राज्य सभा चुनाव जीत गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कर्नाटक राज्य सभा के चुनाव परिणाम
यह भी पढ़ें |
ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दाखिल किये आरोप पत्र
विजयी कांग्रेस प्रत्याशी
1) अजय माकन
2) नासिर हुसैन
3) जी सी चंद्रशेखर
विजयी भाजपा प्रत्याशी
1) नारायण बंदिगे
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक को कांग्रेस की पांच ‘गारंटी’ पड़ सकती भारी, वादे लागू करने पर 50 हजार करोड़ का भार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इससे पहले कर्नाटक राज्यसभा में मतदान के दौरान क्रास वोटिंग की खबरें आईं। यहां भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर द्वारा क्रॉस वोटिंग की। कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि सोमशेखर ने कांग्रेस के प्रत्याशी जीसी चंद्रशेखर के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है।