Sansad TV: राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मिलाकर किया गया एक, अब होगा नया नाम संसद टीवी
राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मर्ज करके संसद टीवी कर दिया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मर्ज करके संसद टीवी कर दिया गया है।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए या अगले आदेश तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
BVR Subrahmanyam: रिटायर्ड IAS बीवीआर सुब्रह्मण्यम नीति आयोग के नये CEO नियुक्त, जानिये उनके बारे में
Ravi Kapoor is a 1986 batch retired IAS officer of Assam- Meghalaya cadre, worked as Secretary, Ministry of Textiles. https://t.co/61MgRo6ukL
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) March 2, 2021
यह भी पढ़ें |
यूपी में सेवानिवृत IAS अरुण वीर सिंह को मिला 1 साल का सेवा विस्तार, सीईओ यमुना एक्सप्रेस वे बने रहेंगे
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर 1986 बैच के रिटायर्ड आईएएस हैं और वे हाल में कपड़ा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।