इंडियन कोस्ट गार्ड के नए महानिदेशक बने राकेश पाल, जानिये उनके बारे में
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारी राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारी राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वह भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं और जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: नए जिलों में कलेक्टर की नियुक्ति, जानिए किन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
पाल ने कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य से तोपखाना और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की है और ब्रिटेन से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन का पाठ्यक्रम किया है।
उन्हें आईसीजी के पहले गनर होने की मान्यता प्राप्त है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: वरिष्ठ IPS अफसर तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए चीफ, IPS सामंत कुमार गोयल को एक्सटेंशन
उन्हें फरवरी में तट रक्षक बल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।