Kisan Andolan: राकेश टिकैत बोले- कल यूपी और उत्तराखंड में नहीं होगा चक्का जाम, यहां के किसान करेंगे ये काम
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने कल राष्ट्रव्यापी चक्काजाम की घोषणा की है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज 72 दिन पूरे होने जा रहे है। आंदोलन कर रहे किसानों ने कल यानि 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्काजाम की घोषणा की है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान कल केवल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने किसानों के कल के राष्ट्रव्यापी चक्काजाम को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। हालांकि देश के ट्रांसोपोर्ट संगठनों ने किसान के चक्काजाम को लेकर अपना रूख अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। किसान संगठन केवल तीन घंटों के लिये ही कल चक्का जाम करेंगे।
यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल ने किया है। राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के भी राष्ट्रीय प्रवक्ता है। उन्होंने कहा कि नजदीक होने के कारण यूपी और उत्तराखंड के किसानों को कभी भी आंदोलन के लिये बुलाया जा सकता है, इसलिये इन दो राज्यों में चक्काजाम नहीं करने की निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bharat Bandh: भारत बंद-चक्का जाम को लेकर सरकार ने जारी की एडवायजरी, कड़ी सुरक्षा-शांति के लिये राज्यों को ये निर्देश
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने किसानों के कल होने वाले चक्का जाम को लेकर भी पूरा प्लान बताया है। राकेश टिकैत के मुताबिक, कल का चक्का जाम सिर्फ तीन घंटे (दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक) के लिये होगा।
इस दौरान लोग अपने-अपने इलाकों में सड़कों को जाम करेंगे और रास्तों पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे। तीन घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा।