Raksha Bandhan 2022: 11 या 12 अगस्त, इस दिन बांधना सही रहेगा भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र

डीएन ब्यूरो

रक्षाबंधन मनाने के लिए दो दिन 11 और 12 अगस्त में भ्रम की स्थिति है। जानें आखिर किस दिन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना सही रहेगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्ली: भाई-बहन के प्यार को दर्शाने वाला त्योहार रक्षाबंधन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। साल भर का ये त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

इस साल रक्षाबंधन के त्योहार की तारीख को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। कुछ पंडित और ज्योतिषों के मुताबिक 11 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहुर्त सही माना जा रहा था तो वहीं कुछ ज्योतिषों का कहना है कि 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना सही रहेगा।

दो दिन पड़ते हैं त्योहार

यह भी पढ़ें | Bollywood: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर रिलीज, जानिये खास बातें

ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई त्योहार दो दिन मनाए जाने की स्थिति उत्पन्न हुई है। साल भर कई ऐसे त्योहार आते हैं, जिनमें भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है कि वह त्योहार कब मनाना सही रहेगा।

अगर बात करें इस साल पड़ने वाले रक्षाबंधन के त्योहार की तो इस बार पूर्णिमा दो दिन पड़ रही है और यही वजह है कि लोगों में संदेह है कि रक्षाबंधन कब मनाया जाए?

11 अगस्त को मना सकते हैं रक्षाबंधन

यह भी पढ़ें | रायबरेली जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

11 अगस्त को पूरे दिन भद्रा लग रहा है और शास्त्रों के अनुसार कोई भी शुभ काम भद्रा लगने पर नहीं किया जाता है। वहीं कुछ ज्योतिषों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा का वास पाताललोक में हो रहा है और उसका असर पृथ्वीलोक पर नहीं होगा। यही वजह है कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है।

12 अगस्त को कम समय के लिए है मुहूर्त

12 अगस्त को पूर्णिमा की तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही रहेगी और इसके बाद दूसरी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की कोई खास वजह नजर आ रही है।
 










संबंधित समाचार