राम करण यादव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राम करण यादव को मध्य रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राम करण यादव को मध्य रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि यादव ‘इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स’ (आईआरएसई) के 1986 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया।
यह भी पढ़ें |
Indian Police Service: रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नयी डीजीपी नियुक्त
मध्य रेलवे में शामिल होने से पहले यादव पुणे में ‘इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग’ के महानिदेशक थे।
यादव को नरेश लालवानी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। लालवानी बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: लोकल ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति, सेवाएं प्रभावित
यादव ने 1985 में आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग (ऑनर्स) में स्नातक किया और वह मार्च 1988 में रेलवे में शामिल हो गए। उन्होंने 1987 में आईआईटी दिल्ली से एमटेक (मृदा यांत्रिकी और फाउंडेशन इंजीनियरिंग) भी किया।
यादव ने रेलवे के पश्चिमी, उत्तर पूर्वी, मध्य और पूर्वी डिवीजन में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।