अगले साल जनवरी में अयोध्या में मूल स्थान पर विराजमान होंगे राम लल्ला

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अगले साल जनवरी में अयोध्या में मूल स्थान पर विराजमान होंगे राम लल्ला
अगले साल जनवरी में अयोध्या में मूल स्थान पर विराजमान होंगे राम लल्ला


ठाणे (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के तरीख आई सामने, पढ़ें पूरी डिटेल

उन्होंने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित की जाएगी।’’

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी सहायक ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री इस महीने के अंत में राज्य विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शिंदे 25 मार्च को खत्म हो रहे बजट सत्र के बाद भगवान राम की पूजा-अर्चना करने अयोध्या जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir Pran Pratishtha: तस्वीरों में देखिये रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य समारोह

 










संबंधित समाचार