पंजाब के तीन शहरों में कर्फ्यू, दिल्ली-उत्तराखंड में हाई अलर्ट

डीएन ब्यूरो

साध्वी रेप केस में दोषी करार दिये जाने के बाद डेरा समर्थकों का बवाल बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने ऐहतियाति कदम उठाते हुये पंजाब के तीन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सुरक्षा बल तैनात
सुरक्षा बल तैनात


चंडीगढ़: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा साध्वी रेप केस में बाबा राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद डेरा समर्थकों के बढ़ते बवाल को ध्यान में रखते हुये प्रशासन ने पंजाब के तीन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब में कई जगह हिंसक झड़पें होने के बाद यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: डेरा समर्थक हुये हिंसक, कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी

यह भी पढ़ें | रोहतक जेल में राम रहीम ने इस तरह गुजारी पहली रात..

बाबा राम रहीम को जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थक हिंसा पर उतारू हो गये। पंचकूला में भी कई लोगों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा  गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: डेरा समर्थकों की हिंसा में 28 मौतें, 200 जख्मी, कई राज्यों में अलर्ट

यह भी पढ़ें | राम रहीम को 2:30 बजे सजा: हरियाणा-पंजाब में हाई अलर्ट, सीमाएं सील

पंजाब और हरियाणा सरकार ने ऐहतियाती तौर पर बठिंडा, मानसा, मुक्तसार और फिरोजपुर और हरियाणा के पंचकूला में कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू अन्य शहरों में भी लगाया जा सकता है।










संबंधित समाचार