इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में एक फिलीस्तीनी की मौत, 90 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

नब्लस के पास इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान बुधवार तड़के एक फिलिस्तीनी किशोर की मौत हो गई और 90 से अधिक अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष
इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष


रामल्ला: उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के पास इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान बुधवार तड़के एक फिलिस्तीनी किशोर की मौत हो गई और 90 से अधिक अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी।बयान में कहा गया कि नब्लस में संघर्ष के दौरान इजरायली सैनिकों द्वारा सिर में गोली मारने के बाद गैथ यामीन (16) की मौत हो गयी।बयान में बताया कि 90 से अधिक फिलीस्तीनी घायल हो गए जिनमें 11 को गोला बारूद से और 23 को रबर की गोलियों चोट पहुंची।

यह भी पढ़ें | Landslide: किश्तवाड़ में भूस्खलन मकान पर बड़ा पत्थर, 19 वर्षीय युवक की मौत,जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा कि 60 से अधिक लोग आंसू गैस के कारण घायल हुए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों फिलिस्तीनी और इजरायली सैनिकों के बीच झड़पें हुईं, जिन्होंने फिलिस्तीनियों को तितर-बितर करने के लिए गोला-बारूद, रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे।इजरायली अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (वार्ता)










संबंधित समाचार