Uttar Pradesh: दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर ट्रेन के ऊपर गिरा ट्रक, मची खलबली, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित रामपुर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को एक ट्रक के पुल से ट्रेन के ऊपर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग भोर चार बजे से सुबह नौ बजे तक आशिंक तौर पर बाधित रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रामपुर: दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित रामपुर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को एक ट्रक पुल से ट्रेन के ऊपर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग भोर चार बजे से सुबह नौ बजे तक आशिंक तौर पर बाधित रहा।

यह भी पढ़ें: लखनऊः GRP मुख्यालय में कंट्रोल रूम की हुई शुरुआत.. अब ट्रेनों में भी 24x 7 मिलेगी 100 नंबर की सेवायें

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में जीरो पॉइंट से पहले ओवर ब्रिज से सुबह तीन बजे दूध ले जा रहा एक ट्रक चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर गिर गया। इस हादसे में ट्रक और इंजन क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें: 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ये ट्रनें रहेंगी कैंसिल, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें लिस्ट

यह भी पढ़ें | लखनऊः GRP मुख्यालय में कंट्रोल रूम की हुई शुरुआत.. अब ट्रेनों में भी 24x 7 मिलेगी 100 नंबर की सेवायें

इस दौरान ट्रक में सवार दो क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि ट्रेन की सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना होने से ट्रैक भोर चार बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक बाधित रहा। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनों को प्रीकॉशंस लेकर गुजारा। (वार्ता)










संबंधित समाचार