रालोद ने सीएम योगी की कार्यक्षमता पर उठाया सवाल
लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योगी सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल उठाये।
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योगी सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल उठाये। इस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार के नारे 'सबका साथ-सबका विकास' पर निशाना साधा है।
गोरखपुर त्रासदी सरकार की बड़ी लापरवाही
डॉक्टर मसूद अहमद ने कहा कि सरकार गोरखपुर में हुई मासूमों की मौत के मामले में बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य और डां कफील को बलि का बकरा बना कर असल दोषियों को बचा रही है। उन्होंने कहा की डांक्टर कफील को एक खास समुदाय का होने के कारण ही निशाना बनाया जा रहा है। जबकि वहां के स्थानीय लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं।
यह भी पढ़ें |
इकाना स्टेडियम का नाम बदलना BJP का ‘राजनीतिक स्टंट’..2019 में जनता सिखायेगी सबक
स्वास्थ्य मंत्री सिदार्थनाथ सिंह को बर्खास्त करने की मांग
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने सिदार्थनाथ सिंह के अगस्त में होने वाली मौतों के बयान को गैर जिम्मेदार बताते हुये सीएम से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। उन्होनें बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन सप्लाई मे कमिशन खोरी का भी आरोप लगाया और सरकार से हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता मे कमेटी बना कर जांच कराने की भी मांग उठाई।
मदरसों में राष्ट्र गान को लेकर तीखी आलोचना
यह भी पढ़ें |
योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: तबादला नीति पर लगी मुहर, प्रदेश में 1 जुलाई से लागू होगा GST
उन्होनें मदरसों की वीडियोग्राफी कराने के योगी सरकार के फरमान को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया। उन्होनें कहा की सरकार एक विशेष समुदाय को शक की निगाह से देख रही है।