Rashtriya Swayamsevak Sangh: आरएसएस प्रमुख ब्यास में राधा स्वामी सत्संग स्थल गये

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को यहां ब्यास में राधा स्वामी सत्संग स्थल गये और संप्रदाय प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत


अमृतसर:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को यहां ब्यास में राधा स्वामी सत्संग स्थल गये और संप्रदाय प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि भागवत आरएसएस के कुछ नेताओं के साथ दोपहर में अमृतसर से लगभग 45 किलोमीटर दूर ब्यास पहुंचे।

यह भी पढ़ें | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

सूत्रों ने कहा कि ब्यास में राधा स्वामी संप्रदाय के मुख्यालय पहुंचने के बाद, आरएसएस प्रमुख ने ढिल्लों के साथ एक घंटे तक बैठक की।

यह भी पढ़ें | बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है : आरएसएस प्रमुख भागवत

उन्होंने बताया कि ब्यास में राधा स्वामी सत्संग में जाने से पहले, आरएसएस प्रमुख दो दिन के लिए जालंधर में थे, जहां उन्होंने आरएसएस के कई पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।

 










संबंधित समाचार