देश में विमानन क्षेत्र के उत्पादों के विनिर्माण पर पढ़ें केंद्रीय मंत्री के ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि अब भारत को विमानन क्षेत्र के उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान देना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि अब भारत को विमानन क्षेत्र के उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान देना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने कहा कि अगले पांच से सात वर्ष में घरेलू विमानन कंपनियों के पास कुल 2,000 विमानों का बेड़ा होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें भारत में एयरोस्पेस उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें | कल अयोध्या हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ भारत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा

विमानन क्षेत्र की परामर्शदाता कंपनी सीएपीए द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में विनिर्माण शुरू करने के लिए यह पूरी तरह से उपयुक्त समय है।’’ उन्होंने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है,

भारत के नागर विमानन क्षेत्र के लिए परिवेश को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक 15 उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) की स्थापना होने का अनुमान है जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 50 पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें | ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ उड़ाया ड्रोन, ग्वालियर के विकास कार्यों के कराये दर्शन, जानिये पूरा अपडेट

ड्रोन क्षेत्र की वृद्धि के बारे में सिंधिया ने कहा कि 2030 तक यह तीन लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा और 2.5 लाख रोजगारों का सृजन करेगा।










संबंधित समाचार