भगोड़े कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को सामने आया ये बड़ा अपडेट, पाटियाला से महिला गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![अमृतपाल सिंह को महिला ने दी थी शरण](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/26/read-this-big-update-about-fugitive-radical-amritpal-singh-woman-arrested-from-patiala/641ffd215c15d.jpg)
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के आवास पर कथित तौर पर रुके थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर पांच से छह घंटे तक पनाह दी जिसके बाद वे हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की ओर चले गए।
अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके अगुवाई वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।
यह भी पढ़ें |
Amritpal Singh: जानिये भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी की पूरी इनसाइड स्टोरी, फरारी की न थी कोई गुंजाइश, पढ़ें पूरा अपडेट
पंजाब के जालंघर जिले में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
शनिवार को पटिलाया में सीसीटीवी फुटेज सामने आई जिसमें अमृतपाल जैकेट और पतलून पहने हुए और मोबाइल फोन पर बात करते दिख रहा है।
फुटेज में अमृतपाल एक बैग पकड़े हुए देखा जा सकता है और उसने सफेद कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ है। फुटेज में पापलप्रीत भी दिख रहा है।
दूसरे फुटेज में, अमृतपाल धूप का चश्मा लगाये और सड़क पर चलते हुए फोन पर बात करते दिख रहा है।
यह भी पढ़ें |
कट्टरपंथी अमृतपाल को लेकर बड़ी खबर, यहां छिपा हो सकता है भगोड़ा, जानिये पुलिस की इस योजना के बारे में
अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलबीर कौर गिरफ्तार होने वाली दूसरी महिला है।
इससे पहले बलजीत कौर नाम की एक अन्य महिला को अमृतपाल और पापलप्रीत को शाहाबाद स्थित अपने घर में शरण देने के आरोप में पकड़ा गया था।
अमृतपाल के साथी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के आरोप में खन्ना पुलिस ने शनिवार को बलवंत सिंह नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था।