संकट में फंसी जयप्रकाश एसोसिएट्स के करोड़ों रुपये के कर्ज को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट
संकट में फंसी जयप्रकाश एसोसिएट्स 3,956 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में चूक गई है। इसमें मूल राशि और ब्याज शामिल है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: संकट में फंसी जयप्रकाश एसोसिएट्स 3,956 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में चूक गई है। इसमें मूल राशि और ब्याज शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. (जेएएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 30 अप्रैल को मूल रकम 1,642 करोड़ रुपये और ब्याज मद में 2,314 करोड़ रुपये लौटाने में चूक की।
यह भी पढ़ें |
एक किसान की बेटी ने दहेज प्रथा का अंत करने के लिए कुएं में कूदकर जान दे दी
कंपनी के ऊपर यह कर्ज विभिन्न बैंकों का है। कंपनी ने ये कर्ज कार्यशील पूंजी, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड समेत अन्य रूप में लिया था।
जेएएल ने कहा कि उसके ऊपर ब्याज समेत कुल 29,277 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसे 2037 तक लौटाया जाना है। 30 अप्रैल, 2023 की स्थिति के अनुसार इसमें से केवल 3,956 करोड़ रुपये ऐसा बकाया है, जिसे तय समय पर नहीं लौटाया जा सका है।
कंपनी ने यह भी कहा, ‘‘पूरा कर्ज पुनर्गठन के अधीन है।’’ जेएएल ने कहा कि वह कर्ज में कमी लाने को लेकर ठोस कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें |
माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ईडी, सीबीआई की संयुक्त टीम लंदन में