ब्लड शुगर से बचाव के लिये पढ़ें ये ताजा शोध, जानिये रक्त शर्करा के बेहतर प्रबंधन के उपाय

डीएन ब्यूरो

रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) के लिए व्यापक तौर पर ली जाने वाली दवा सेमाग्लुटाइड की खुराक बढ़ाने से रक्त शर्करा के स्तर पर अच्छी तरह नियंत्रण किया जा सकता है और ज्यादा वजन कम किया जा सकता है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेमाग्लूटाइड की अधिक खुराक से रक्त शर्करा
सेमाग्लूटाइड की अधिक खुराक से रक्त शर्करा


नयी दिल्ली: रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) के लिए व्यापक तौर पर ली जाने वाली दवा सेमाग्लुटाइड की खुराक बढ़ाने से रक्त शर्करा के स्तर पर अच्छी तरह नियंत्रण किया जा सकता है और ज्यादा वजन कम किया जा सकता है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वैज्ञानिकों ने पाया कि रोजाना एक बार 25 मिलीग्राम सेमाग्लुटाइड लेने की तुलना में 50 मिलीग्राम खुराक ने रक्त शर्करा के स्तर को कम करने और वजन कम करने में अच्छा काम किया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

प्रमुख अध्ययनकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना हेल्थ केयर, अमेरिका में मेडिसिन के प्रोफेसर जॉन ब्यूज ने कहा, ‘‘50 मिलीग्राम दवा की खुराक लेने पर रोगियों का वजन औसत आठ किलोग्राम कम हुआ जो कम खुराक में घटे वजन का करीब दोगुना है।’’

मधुमेह (डायबिटीज) में असामान्य रूप से रक्त शर्करा का स्तर उच्च हो जाता है और इसके लक्षणों में अत्यधिक पेशाब आना और लगातार प्यास लगना शामिल है। समय के साथ यह समस्या गंभीर हो जाती है और रोगियों के लिए शर्करा के स्तर को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी से मांगा मुलाकात का वक्त मांगा, जानिये किस मुद्दे होगी बातचीत

अनुसंधानकर्ताओं ने 52 सप्ताह तक अध्ययन करने के बाद देखा कि सेमाग्लूटाइड की 50 मिलीग्राम खुराक लेने वाले प्रतिभागियों का औसत वजन आठ किलोग्राम कम हुआ। वहीं 25 मिलीग्राम और 14 मिलीग्राम की खुराक में दवा लेने वालों का वजन क्रमश: सात किलोग्राम और 4.5 किलोग्राम कम हुआ।

अनुसंधानकर्ताओं ने देखा कि अध्ययन में जिन प्रतिभागियों को कोई प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दिया, उसमें सबसे सामान्य जी मिचलाना था।










संबंधित समाचार