आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर पढ़ें ये नई रिपोर्ट, जानिये सीधी भर्ती से जुड़ा ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय सूचना आयोग में बड़ी संख्या में अनुबंधित (आउटसोर्स) कर्मचारियों का उल्लेख करते हुए एक संसदीय समिति ने कर्मचारी चयन आयोग से सीआईसी में सीधी भर्ती में बाधा डालने वाली वजहों पर गौर करने के लिए कहा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

संसदीय समिति ने सीआईसी में बड़ी संख्या में अनुबंधित कर्मचारियों का मुद्दा उठाया
संसदीय समिति ने सीआईसी में बड़ी संख्या में अनुबंधित कर्मचारियों का मुद्दा उठाया


नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग में बड़ी संख्या में अनुबंधित (आउटसोर्स) कर्मचारियों का उल्लेख करते हुए एक संसदीय समिति ने कर्मचारी चयन आयोग से सीआईसी में सीधी भर्ती में बाधा डालने वाली वजहों पर गौर करने के लिए कहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने अनुबंध के आधार पर किसी बाहरी एजेंसी के कर्मचारियों की भर्तियां कर 160 स्वीकृत पदों में से 100 पद भरे हैं।

यह भी पढ़ें | Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की पिटाई से मौत, परिजनों का प्रदर्शन, केंद्र संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अनुबंधित कर्मचारियों की भर्ती करने की वजहों के बारे में पूछे जाने पर सीआईसी ने कहा कि वह उचित उम्मीदवार न मिलने के कारण सभी रिक्त पदों को भर नहीं पाया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति का यह मानना है कि अनुबंधित कर्मचारी नियमित कार्यबल का पूरक हो सकते हैं लेकिन उसका विकल्प नहीं हो सकते।

यह भी पढ़ें | रेलवे और रक्षा क्षेत्र के कर्मचारी पीएम से नाराज, 16 मार्च को करेंगे हड़ताल

समिति ने सिफारिश की कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सीआईसी में सीधी भर्ती के पदों को भरने में बाधा डालने वाली वजहों पर गौर करना चाहिए तथा उन्हें इससे अवगत कराना चाहिए।

 










संबंधित समाचार