News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
नयी दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
शनिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
1. अदालत ने सिसोदिया की सीबीआई हिरासत की अवधि और दो दिन के लिए बढ़ाई
यहां की एक अदालत ने शनिवार को आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत और दो दिन के लिये बढ़ा दी।
2. अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति है बुनियादी ढांचे का विकासः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति मानती है और इससे भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद मिलेगी।
3. सरकार ने अडाणी समूह को ‘एकाधिकार’ दिया और उपभोक्ताओं के ‘शोषण’ की छूट दी : कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने अडाणी समूह को ‘‘एकाधिकार’’ दे दिया है, जिससे वे उन उपभोक्ताओं का ‘‘शोषण’’ कर रहे हैं, जिन्हें हवाई अड्डे और बिजली जैसी बुनियादी ढांचागत सेवाओं का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन
4. कपिल सिब्बल ने भारत में ‘अन्याय’ से लड़ने के लिए नये मंच की घोषणा की
राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के तहत देश में मौजूद ‘अन्याय’ से लड़ने के लिए शनिवार को एक नये मंच की घोषणा की और इस पहल में गैर-भाजपा दलों के मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं समेत सभी से उनका सहयोग करने की अपील की।
5. कांग्रेस में आपसी लड़ाई की वजह से राजस्थान पिछड़ गया है: वसुंधरा राजे
जयपुर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस में जारी आपसी लड़ाई की वजह से राजस्थान पिछड़ गया है।
6. कर्नाटक में केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए ‘आप’ को मौका देने की अपील की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का मौका देने की अपील की।
7. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘राजधानी एक्सप्रेस’ बस सेवा को हरी झंडी दिखाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उप्र सड़क परिवहन निगम की एक नयी बस सेवा ‘राजधानी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, जो राज्य की राजधानी को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ेगी। लखनऊ से ये बसें हर जिलों में जाएंगी।
8. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण को अंतिम मंजूरी दी
अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुक्रवार को यहां धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण को अंतिम मंजूरी दे दी।
9. प्रवासियों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए बिहार के अधिकारियों की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना
प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए बिहार से अधिकारियों की चार सदस्यीय एक टीम शनिवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
10. चीन ने रक्षा बजट में वृद्धि के संकेत दिये
चीन ने अपने वार्षिक संसद सत्र से पहले ‘‘जटिल सुरक्षा चुनौतियों’’ का हवाला देते हुए शनिवार को अपना रक्षा बजट बढ़ाने का संकेत दिया। संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ली कचियांग के उत्तराधिकारी के नाम समेत नये मंत्रियों की जानकारी सामने आ सकती है।
11. सरकार ने नैनो तरल डीएपी को दी मंजूरी, किसानों को होगा फायदा: मांडविया
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने नैनो तरल डीएपी (डाई अमोनिया फॉस्फेट) उर्वरक बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।
12. शमी चौथे टेस्ट में करेंगे वापसी, पिच पूरी तरह स्पिनरों के मुफीद होने की संभावना कम
भारत के सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है।
13. उद्विकास के क्रम में मछली किस तरह से मानव में तब्दील हो गई
मानव उद्विकास के बारे में जब आप सोचते हैं, तब यह संभावना अधिक होती है कि आप प्राचीन काल में जंगलों में रहने वाले चिंपाजी या प्रारंभिक मानवों द्वारा गुफाओं की दीवारों पर उकेरी गई विशालकाय जंतुओं की कल्पना करें।
14. वैज्ञानिकों ने एक और कारण का पता लगाया
मेलबर्न, सभी प्राणियों को जीने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है। वे इसका उपयोग सांस लेने, रक्त संचार करने, भोजन पचाने और चलने-फिरने में करते हैं। युवा प्राणी विकास के लिए और बाद में प्रजनन के लिए ऊर्जा का उपयोग करते हैं।