Loan: कर्ज के लेन-देन को लेकर पढ़ें ये खास रिपोर्ट, जानिये महिला और पुरुष में कौन है ज्यादा इमानदार

डीएन ब्यूरो

महिलाओं को कर्ज देना पुरुष कर्जदारों की तुलना में कम जोखिम भरा होता है। कर्ज सूचना देने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने यह आकलन पेश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई:  महिलाओं को कर्ज देना पुरुष कर्जदारों की तुलना में कम जोखिम भरा होता है। कर्ज सूचना देने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने यह आकलन पेश किया है।

एक अध्ययन नतीजों के मुताबिक, 57 प्रतिशत महिलाओं का क्रेडिट स्कोर उन्हें ‘विशिष्ट’ श्रेणी में रखता है जबकि पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 51 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें | महिला ने बच्चे को दिया जहर , फिर खुद लगाई...

खुदरा कर्ज को आम तौर पर अधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इस श्रेणी के ज्यादातर कर्जों में घर जैसी संपत्तियों को गिरवी रखा जाता है।

ट्रांसयूनियन सिबिल ने कहा कि व्यक्तिगत ऋण और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के लिए ऋण जैसे खपत-केंद्रित कर्ज भी महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बलिया: रेलिंग के नीचे दबकर हुई महिला की मौत

कंपनी ने कहा, “जब महिला कर्जदार काम करती हैं और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हो जाती हैं तो वे अपने जीवन के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ऋण अवसर तलाशती हैं।”

इन आंकड़ों के अनुसार, महिलाएं भी व्यापारिक ऋण ले रही हैं और कुल कारोबारी ऋण में महिलाओं की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत हो चुकी है।










संबंधित समाचार