MPPSC में इस पद पर निकली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट आज, 50 हजार से अधिक होगी सैलरी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकली है। नौकरी की बाकि जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है, जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट आज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है जिसमें 2117 पोस्ट शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, MPPSC के इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक महीने पहले 27 फरवरी से शुरू हो चुकी थी, जिसकी लास्टआज 26 मार्च है। वहीं, भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से किया जाएगा और कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ट 18 जुलाई को मिल जाएगा।
शैक्षिक योगयता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही NET/SLET/SET या पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
DFCCIL ने विभिन्न पर निकाली जॉब्स, आवेदन करने की आज अंतिम तिथि, फटाफट करें आवेदन
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए जो मध्य प्रदेश निवासियों के लिए है। गैर मध्य प्रदेश के निवासियों की अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की फीस
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्गों के लिए फीस 500 रुपए है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए फीस है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
MPPSC में उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार रिटन एग्जाम में पास हो जाएगा उसकी प्रतिमाह सैलरी 57,700 के करीब होगी।
यह भी पढ़ें |
Govt Job: Indian Navy ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें अप्लाई करने का सही तरीका
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए mponline.gov.in पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म फील करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।