रेडिंगटन आईफोन 15 की देश भर में करेगी पेशकश

डीएन ब्यूरो

सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रेडिंगटन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह देश भर में एप्पल के नवीनतम आईफोन और वॉच शृंखला के उत्पादों की पेशकश करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेडिंगटन आईफोन 15
रेडिंगटन आईफोन 15


चेन्नई: सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रेडिंगटन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह देश भर में एप्पल के नवीनतम आईफोन और वॉच शृंखला के उत्पादों की पेशकश करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेडिंगटन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने आईफोन 15 शृंखला और एप्पल वॉच की नई शृंखला के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों को मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी भी की है। इसके तहत निजी क्षेत्र का यह बैंक इन उत्पादों की खरीद पर कैशबैक की पेशकश करेगा।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल के उत्पादों का भारत में वितरण करने वाली इस कंपनी ने कहा आईफोन 15 शृंखला के फोन 7,000 खुदरा दुकानों पर मुहैया कराए जाएंगे जबकि एप्पल वॉच की नई शृंखला 2,800 से अधिक स्टोर पर मौजूद रहेगी।

 

यह भी पढ़ें | श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है

 










संबंधित समाचार