Weather Update: बढ़ती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन 16 राज्यों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर गिर सकते हैं ओले
दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई जगहों पर शुक्रवार की सुबह-सुबह बारिश के साथ अंधेरा भी छाया रहा। जानें कैसा रहेगा देश के बाकी राज्यों का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार को दिल्ली में बारिश के साथ अंधेरा भी छाया रहा है। वहीं मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाके वाले राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक के मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन जगहों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: मौसम ने अचानक बदली करवट, दिल्ली में छाया अंधेरा, कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश

मौसम विभाग ने ये संभावना जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मैदानी इलाके वाले राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश देखी गई।
राजस्थान में ओले गिरने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर सहित कुछ जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में झमाझम बारिश, जानिये अपने शहर का मौसम