Rajasthan: कोटा में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से हटाये के अवैध कब्जे
राजस्थान में कोटा नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच आज तड़के करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: राजस्थान में कोटा नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच आज तड़के करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया और इसका विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Kota Suicide: सुसाइड हब बन रहे कोटा में छात्रों नकारात्मकता से उबारने के लिए प्रशासन करेगा ये काम
न्यास के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से यह कार्यवाही तड़के करीब चार बजे से कोटा में ज्वाला तोप से मनोज टॉकीज तक के इलाके में की जहां करीब चार बीघा सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके कबाड़, रेस्टोरेंट आदि खोल रखे थे, जिनके लिए उन्होंने 40 से भी अधिक कच्चे-पक्के निर्माण कर रखे थे। न्यास का अतिक्रमण निरोधी दस्ता जेसीबी मशीनों-डंपरों सहित मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Crime News: कोटा में बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार