कानपुर: सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बम की सूचना मिलने से वहां हड़कंप मच गया। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
कानपुर: सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 100 नंबर पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ा दिया जाएगा। बम की सूचना पर आलाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सीओ केंट और कलक्टरगंज के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स के साथ पूरे सेंट्रल स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: रमजान में सुरक्षा को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान
पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव
एक तरफ पुलिस प्रशासन गुरूवार को शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ की आने की तैयारी में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एक फ़ोन कॉल से मिली 100 नंबर पर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर सीओ केंट और कलक्टरगंज के नेतृत्व में फोर्स ने मोर्चा संभाला और कई थानों के फ़ोर्स के साथ और जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम समेत पूरे स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें |
संदेहास्पद स्थिति में मिला दिव्यांग का शव, लगाया हत्या का आरोप
स्टेशन परिसर के अंदर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता ने ट्रेनों पर यात्रियों के बैग खुलवाकर, पटरियों के पास चेकिंग की गयी। वहीं सीओ केंट अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिली कि स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसके बाद कई थानों के फ़ोर्स के साथ पहुंचकर पूरे स्टेशन परिसर की चेकिंग की गई। फिलहाल अभी ऐसा कोई बम नही मिला है। जिस नंबर से फ़ोन आया है वो नंबर स्विच ऑफ है उसकी जांच की जा रही है।