Republic Day Parade: पन्नू ने पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने व मान को ध्वजारोहण से ‘रोकने’ को कहा

डीएन ब्यूरो

घोषित आतंकवादी जीएस पन्नू ने मंगलवार को पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) में शामिल होने और मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य शीर्ष नेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने से रोकने के लिए कहा है। इसी के साथ पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव को परोक्ष रूप से धमकी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने व मान को ध्वजारोहण से ‘रोकने’ को कहा
‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने व मान को ध्वजारोहण से ‘रोकने’ को कहा


चंडीगढ़:  घोषित आतंकवादी जीएस पन्नू ने मंगलवार को पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) में शामिल होने और मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य शीर्ष नेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने से रोकने के लिए कहा है। इसी के साथ पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव को परोक्ष रूप से धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुछ पत्रकारों को भेजे गए एक ईमेल और ‘पीटीआई-भाषा’ को प्राप्त दो वीडियो में पन्नू ने मान की तुलना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से की, जिनकी 31 अगस्त, 1995 को एक बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ द्वारा किये गये बम धमाके में 17 अन्य लोगों की भी जान चली गई थी।

पन्नू ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक यादव की तुलना पुलिस अधिकारी गोबिंद राम से की जिनकी 1990 में एक बम विस्फोट में मृत्यु हो गई थी।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर कहा कि पन्नू और उसके संगठन ने पहले भी धमकियां जारी की हैं और राज्य में सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) की ‘कड़ी सुरक्षा’ सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती गई है।

यह भी पढ़ें | Punjab: सीएम भगवंत मान की अवैध कब्ज़ा धारकों को चेतावनी, कहा- 31 मई तक करें खाली, नहीं तो सौदा पड़ेगा भारी

पन्नू के एक अन्य कथित वीडियो में, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना सुरक्षा के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की चुनौती देते हुए दिख रहा है।

वीडियो में वह कथित तौर पर कह रहा है, ‘‘मैं मोदी को चुनौती देता हूं, आप अपनी सुरक्षा के बिना दिल्ली आएं। यदि आप लोकप्रिय नेता हैं, तो गणतंत्र दिवस पर बिना सुरक्षा के आएं। एसएफजे खालिस्तान का झंडा फहराकर शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेगा।’’

निज्जर की कनाडा के सरे के एक गुरुद्वारे में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

एक अन्य वीडियो में पन्नू ने पंजाब के ‘गैंगस्टर’ से एसएफजे में शामिल होने, खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह में भाग लेने और मुख्यमंत्री मान को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने से रोकने के लिए कहा। इसमें उसने गैंगस्टर से कहा कि वह उन्हें ‘शहीद’ की मान्यता देगा।

यह भी पढ़ें | पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी, एक 'गैंगस्टर' और उसके दो साथी मारे गए

विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत द्वारा पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी, 2021 को गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था।

 










संबंधित समाचार