आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा
केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होने इसके पीछे निजी हवाला दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल ने इस्तीफा देने की वजह निजी कारणों को बताया है। गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद और तनातनी की स्थिति चल रही थी। उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 तक था लेकिन 9 महीने पहले ही आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार से पंगा लेना पड़ा RBI गवर्नर उर्जित पटेल को महंगा, कसा जा रहा है शिकंजा
यह भी पढ़ें |
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर
पटेल ने अपने पद से इस्तीफ देते हुए कहा, 'निजी कारणों की वजह से मैंने तत्काल प्रभाव अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने RBI के इस पद पर इतने साल काम किया।
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, घर एवं वाहन ऋण हो सकते हैं महँगे
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें रमन सिंह
Urjit R. Patel: On account of personal reasons, I have decided to step down from my current position (RBI Governor) effective immediately. It has been my privilege and honour to serve in the Reserve Bank of India in various capacities over the years (File pic) pic.twitter.com/PAxQIiQ3hV
— ANI (@ANI) December 10, 2018
गौरतलब है कि उर्जित पटेल ने 4 सितंबर, 2016 में आरबीआई के 24 वें गवर्नर के रूप में पद संभाला था। पिछले महीने उनके इस्तीफा देने की खबर आई थी लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया था। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पिछले माह मुलाकात की थी।