रिटायर्ड कर्नल की काली करतूतों का पर्दाफाश, छापेमारी में असलहे और जानवरों के अवशेष बरामद
मेरठ में वन्य जीव अवशेषों की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली की डिपार्टमेंट सिविल रेवेन्यू इंटलीजेंस और वन विभाग मेरठ की टीम ने सेना के रिटायर्ड कर्नल की कोठी छापा मारा।
मेरठ: मेरठ थाने के सिविल लाइंस इलाके के पास नेशनल शूटर और रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के मकान पर दिल्ली की डिपार्टमेंट सिविल रेवेन्यू इंटलीजेंस टीम ने शनिवार को छापा मारा।
यह भी पढ़ें |
कलयुगी ससुर की शर्मनाक करतूत का पर्दाफाश, अपनी ही बहू को भेजता था अश्लील मैसेज
रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रूपए नगद और वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग के अलावा वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
नकली तम्बाकू बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
दिल्ली से आई डीआरआई की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई 11:30 बजे शुरु की जो कि रविवार सुबह 3:30 बजे तक चली। इस छापेमारी की कार्रवाई में डीआरआई सहित वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुलाया गया।
बता दें कि रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और अपने पुत्र प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा जो कि राष्ट्रीय शूटर भी है के साथ रहते है। टीम के आने से पहले ही रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा प्रशांत फरार है। अधिकारियो ने बताया कि शनिवार को रिटायर्ड कर्नल और उसके पुत्र के घर में छापेमारी की गई जिसमें विदेशी हथियार ,राइफल्स ,पिस्टल्स बरामद की गई है। हथियारों के लाइसेंस परिवार वालो पर नहीं मिले हैं। पुलिस कर्नल के बेटे की तलाश कर रही है और उसके घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है।