Rajya Sabha elections 2020: राज्यसभा सीटों पर मतगणना के रिजल्ट जारी, जानें किसने कहां मारी बाजी

डीएन ब्यूरो

देश के आठ राज्यों से राज्यसभा (Rajya Sabha) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान के बाद अब वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है। वहीं झारखंड, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जानें कहां किसकी हुई जीत और किसकी हार..

राज्यसभा (फाइल फोटो)
राज्यसभा (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के आठ राज्यों से राज्यसभा (Rajya Sabha) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। फिलहाल वोटों की मतगणना अभी जारी है, वहीं झारखंड, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में रिजल्ट आ गए हैं।

यह भी पढ़ें | LS Poll: राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी, जानिये किसे मिली जिम्मेदारी

राजस्थान की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में आई है। राजस्थान में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया था। मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है।

यह भी पढ़ें | राज्यसभा के तीन सदस्यों का इस्तीफा मंजूर

आंध्र प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने बाजी मारी है। वाईएसआरसीपी ने चारों राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज की है।










संबंधित समाचार