Rajasthan: झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर मार डाला
राजस्थान के झुंझुनू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/05/retired-army-man-beat-his-wife-to-death-in-jhunjhunu/640498ef09bb0.jpg)
जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक विजेंद्र जाट ने बीती रात अपनी पत्नी सरोज देवी (42) को उस समय डंडे से मारा जब वह खाना बना रही थी।
यह भी पढ़ें |
खुद को शिव का अवतार बताने वाले शख्स ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर डाली, जानिये उदयपुर की ये पूरी वारदात
उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया, “प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। कल भी उनके बीच कहासुनी हो गई थी और गुस्से में आकर विजेंद्र ने अपनी पत्नी को लाठी से पीटा।’’
यह भी पढ़ें |
Crime News: विवाद के बाद सिरफिरे ने पेचकस से कर डाली पत्नी की हत्या, जानिये पूरा मामला
थानाधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना के समय दंपती का 13 वर्षीय पुत्र घर में मौजूद था।