NITI Aayog New CEO: यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अफसर परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नये सीईओ नियुक्त, अमिताभ कांत की लेंगे जगह
केंद्र सरकार ने यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अफसर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस (रिटायर्ड) अफसर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर) नियुक्त किया है। परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के तीसरे सीईओ होंगे।
यह भी पढ़ें |
BVR Subrahmanyam: रिटायर्ड IAS बीवीआर सुब्रह्मण्यम नीति आयोग के नये CEO नियुक्त, जानिये उनके बारे में
परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग में मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का स्थान लेंगे। अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2022 को खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए कार्यबल किया गठित, जानिये इसके बारे में
परमेश्वरन अय्यर की नियुक्ति नीति आयोग में दो वर्षों के लिये की गई है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।