आईटीबीपी के सेवानिवृत्त जवान ने खुद को गोली मारी, यह वजह आई सामने

डीएन ब्यूरो

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से सेवानिवृत्त एक जवान ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम गांव में अपने घर में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से सेवानिवृत्त एक जवान ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम गांव में अपने घर में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 48 वर्षीय सुधीर कुमार के तौर पर हुई है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाला कुमार दो महीने पहले ही बल में हेड कांस्टेबल पद से सेवानिवृत्त हुआ था।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पालम थाने को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली।

यह भी पढ़ें | पालम में सोया हुआ था परिवार शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,मची चीख-पुकार,महिला की मौत पति और दो बेटे भी झुलसे

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था और जब पुलिस खिड़की से घर में घुसी तो फर्श पर एक शख्स बेहोश पड़ा था और उसके सिर और छाती पर गोली लगने के निशान थे।

अधिकारी के मुताबिक, कुमार की पत्नी ने अपने बयान में कहा कि उसका पति शराब का आदी था और उसके साथ हुए झगड़े के बाद वह अपने माता-पिता के घर चली गई थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने यह भी बताया कि उसके पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी।

यह भी पढ़ें | छात्राओं ने आईटीबीपी जवानों की कलाईयों पर बांधी राखियां

पुलिस ने कहा कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवार के सदस्यों को किसी साज़िश के होने का शक नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार