'रेड 2' को लेकर फैंस का इंतजार खत्म, जानें कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म
'रेड 2' को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म 'रेड' के सीक्वल 'रेड 2' में दमदार रोल निभाते नजर आएंगे। साल 2018 में रिलीज हुई 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। 'रेड 2' को इस बार और भी बड़े स्केल पर तैयार किया गया है, जिसमें रोमांच और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज है रितेश देशमुख का विलेन अवतार। पहली बार रितेश एक पॉलिटिकल विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार 'दादाभाई' नाम के एक ताकतवर और चालाक नेता का है, जो कानून को अपनी जेब में रखने वाला एक चालाक इंसान है। रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें वे एक घातक राजनेता के रूप में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
रणवीर सिंह के साथ हुआ भयानक हादसा
दादा भाई कानून के मोहताज नहीं हैं
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर रितेश का लुक शेयर करते हुए लिखा- दादा भाई कानून के मोहताज नहीं हैं, वे कानून के मालिक हैं। फिल्म 'रेड 2' में अजय देवगन एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इस बार उनकी टक्कर दादा भाई से होगी। रितेश देशमुख और अजय देवगन के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैन्स इस दमदार क्लैश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
स्वदेश लौटने पर महिला क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत
ये फिल्म राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनाई जा रही है। अजय देवगन के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर भी है। 1 मई को फिल्म रिलीज होगी। रितेश देशमुख इस फिल्म में दादाभाई राजनेता और मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। अजय देवगन इस फिल्म में ईमानदार आयकर अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। 'रेड 2' भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ एक और दमदार कहानी लेकर आ रही है, जिसमें इस बार राजनीति का बड़ा खेल देखने को मिलेगा।